अयोध्या में रक्षा मंत्री का बयान, सबका समय आता है; विपक्ष पर योगी-राजनाथ की कटाक्ष
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, पिछली सरकारों ने अयोध्या को लहुलुहान किया. अयोध्या के खिलाफ साजिश की | अयोध्या ने कई उतार-चढ़ाव देखे. अयोध्या के नाम से ही एहसास होता है, यहां कभी युद्ध नहीं हुआ. कोई भी दुश्मन यहां के पराक्रम के सामने कभी टिक नहीं पाया लेकिन कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ, मजहबी जुनून और सत्ता के तुष्टिकरण की निकृष्टता में पड़कर अयोध्या को उपद्रव व संघर्ष का अड्डा बना दिया था |
उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए और संगठन के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन में प्रत्यक्ष भूमिका निभाई है. इसलिए आज वो इस रामलला मंदिर का भव्य रूप देखकर आनंद की अनुभूति कर रहे हैं. पिछले 5 साल में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे | जहां पहले कुछ लाख में लोग आते थे |
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0









