CSK के नए खिलाड़ी ने डेब्यू में किया कमाल, विरोधी टीम की हार तय

Dec 26, 2025 - 07:58
 0  0
CSK के नए खिलाड़ी ने डेब्यू में किया कमाल, विरोधी टीम की हार तय

24 दिसंबर से घरेलू टूर्मामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच शुरू हो गया. पहले राउंड के मुकाबलों में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की धूम रही. वहीं कई ऐसे युवा खिलाड़ी भी रहे, जिन्होंने अपने दमदार खेल से सनसनी मचाई. ऐसे ही एक खिलाड़ी प्रशांत वीर हैं. उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले प्रशांत वीर ने हैदराबाद के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया. रिंकू सिंह की कप्तानी में प्रशांत ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया |

हैदराबाद के खिलाफ मैच में प्रशांत को बल्लेबाजी में तो ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने यूपी के लिए 10 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 47 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. ऐसे में सवाल ये उठता है कि प्रशांत वीर के इस प्रदर्शन की चर्चा क्यों हो रही है. दरअसल इस युवा खिलाड़ी को इसी महीने हुए आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ की बड़ी रकम पर अपनी टीम के लिए खरीदा था. प्रशांत का बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपए थे. ऐसे में जिस तरह से प्रशांत ने लिस्ट ए में अपना डेब्यू किया उससे साफ हो गया कि सीएसके ने सही जगह दांव लगाया है |

यूपी की हैदराबाद के खिलाफ दमदार जीत

वहीं इस मुकाबले की बात करें तो यूपी की टीम ने हैदराबाद को 84 रन से करारी मात दी. मैच में यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 324 रन का स्कोर खड़ा किया था. टीम के लिए अभिषेक गोस्वामी ने 81 रन, आर्यन जुयाल ने 80 रन और ध्रुव जुरेल ने 80 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान रिंकू सिंह ने भी 48 गेंद में 67 रनों की दमदार पारी खेली |

इसके जवाब में हैदराबाद की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही. हैदराबाद 325 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 43 ओवर में 240 रन बनाकर सिमट गई. हैदराबाद के लिए सिर्फ तनमय अग्रवाल ही टीम के लिए एक बड़ी पारी खेल पाए. तनमय ने 43 गेंद में 53 रनों की पारी खेली. इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज अपना कमाल नहीं दिखा पाए |

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0