Border 2 में सनी देओल लेंगे 50 करोड़! पहले पार्ट में मिले थे सिर्फ इतने पैसे
सनी देओल जल्द ही ‘फौजी’ बनकर एंट्री लेने वाले हैं. जिसकी एक झलक विजय दिवस पर भी देखने को मिली थी | फिल्म का 2 मिनट का टीजर हर किसी को काफी पसंद आ रहा है. खासकर जब बात होती है उनके डायलॉग्स की, तो बाकी सबकुछ एकदम पानी कम लगता है. 27 साल बाद सनी देओल अपनी ‘बॉर्डर’ का वादा पूरा करने के लिए लौट रहे हैं. बस इस बार फर्क है उनके किरदार का. पहली वाली Border में सनी पाजी ने कुलदीप सिंह चांदपुरी का रोल किया था. वहीं, इस बार कैरेक्टर का नाम फतेह सिंह कलेर है. इस फिल्म के लिए 50 करोड़ वसूल रहे एक्टर को 1997 वाली ‘बॉर्डर’ के लिए कितने पैसे मिले थे? हालांकि, दोनों फिल्मों के बीच बड़ा अंतर है |
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0









