25.20 करोड़ का खिलाड़ी टीम से डिमोट, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में बड़ा बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के लिए दिसंबर 2025 का महीना उतार-चढ़ाव भरा रहा है. एक तरफ IPL 2026 ऑक्शन में उन पर छप्पर फाड़ पैसा बरसा है. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में वो कोई असर छोड़ने में नाकाम रहे हैं | ऑक्शन में 25.20 करोड़ की मोटी रकम ने ग्रीन को खूब चर्चा दी है लेकिन एशेज में उनकी नाकामी का सिलसिला अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को पसंद नहीं आ रहा है और यही कारण है कि चौथे टेस्ट में उनका डिमोशन हो गया |
मेलबर्न में 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के पहले ही दिन ये कैमरन ग्रीन के साथ ऐसा हो गया | ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में पहले बैटिंग के लिए उतरी लेकिन उसकी शुरुआत ही खराब रही थी. पहले सेशन में ही टीम ने कप्तान स्टीव स्मिथ समेत 4 विकेट गंवा दिए थे. फिर दूसरा सेशन शुरू होने के कुछ ही मिनटों के अंदर टीम ने उस्मान ख्वाजा के रूप में पांचवां विकेट भी गंवा दिया |
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0









