120 करोड़ की गुजराती ब्लॉकबस्टर अब हिंदी में, क्या प्रभास की ‘द राजा साब’ पर पड़ेगा असर?
बॉलीवुड और साउथ के शोर के बीच अक्सर ही रीजनल सिनेमा और रीजनल फिल्मों की बातें नहीं हो पाती है. होती भी है तो बहुत कम. हालांकि टैलेंट कहीं भी हो और कहीं का भी हो वो अपनी पहचान बना ही लेता है | साल 2025 में बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस को हिलाया और करोड़ों-अरबों की कमाई की |लेकिन, प्रॉफिट के मामले में एक गुजराती फिल्म बाजी मार ले गई. इसका नाम है ‘लालो: कृष्णा सदा सहायते’.
ये एक गुजराती फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर तबाही मचाई. लाखों के बजट में बनी इस पिक्चर ने करोड़ों का कारोबार किया था. अब ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज होने वाली है. जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म का मेकर्स ने हिंदी वर्जन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इसकी कहानी एक रिक्शा ड्राइवर के इर्द गिर्द घूमती है. रिक्शा चालक अपनी लाइफ में कई तरह की परेशानियां फेस करता है. इसके बाद उसकी लाइफ में भगवान श्री कृष्ण की एंट्री होती है |
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0









