विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने ठोका शतक, करियर की ऐतिहासिक पारी

Dec 18, 2025 - 10:14
 0  0
विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने ठोका शतक, करियर की ऐतिहासिक पारी

एडिलेड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में एलेक्स कैरी ने कमाल कर दिया है. उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में शतक जमाया है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज का ये शतक कई मामलो में खास है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये इंग्लैंड के खिलाफ उनका पहला टेस्ट शतक है |मतलब, पहली बार टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रिपल फीगर में स्कोर किया है. उस लिहाज से ये इंग्लैंड के खिलाफ एलेक्स कैरी की सबसे बड़ी पारी भी है |

इंग्लैंड के खिलाफ जमाया पहला टेस्ट शतक

एलेक्स कैरी ने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 143 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इस इनिंग के दौरान उन्होंने अपना शतक 135 गेंदों पर पूरा किया. एलेक्स कैरी का ये इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में जमाया पहला शतक जरूर है. मगर ओवरऑल ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक है |

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0