रैपर बादशाह मां के साथ अमृतसर पहुंचे
अमृतसर में मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह अजनाला के गांव पैड़ेवाल पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ से प्रभावित एक परिवार के लिए नया घर बनवाकर उसकी चाबियां परिवार को सौंपीं। इस मौके पर रैपर बादशाह की मां अविनाश रानी भी उनके साथ मौजूद रहीं।
उनकी मां अविनाश कौर ने कहा कि इंसान की छत चली जाए तो सब चला जाता है और जब घर मिल जाए तो उससे ज्यादा खुशी कोई नहीं। उन्हें खुशी है कि उनके बेटे को यह सेवा करने का मौका मिला है।
बादशाह ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि वे इस परिवार को एक सुरक्षित छत मुहैया करा सके। उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम लोगों को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब पंजाब में बाढ़ के हालत बने तो उन्हें पता था कि पंजाबी ही साथ खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि हर सिंगर इस समय पंजाब के साथ खड़ा है और खालसा ऐड उनके लिए जरिए बना, जिन्होंने उन्हें राह दिखाई। उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आकर अपने घर जैसा लग रहा है
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0









