बद से बदतर हुए टीम इंडिया के हालात, पिछले 9 टेस्ट देखकर आपको भी होगी हैरानी

Jun 25, 2025 - 17:03
 0  0
बद से बदतर हुए टीम इंडिया के हालात, पिछले 9 टेस्ट देखकर आपको भी होगी हैरानी

भारतीय क्रिकेट टीम खास तौर पर टेस्ट में बदलाव के दौर से तो गुजर रही है, साथ ही संकट के दौर से भी गुजर रही है। लगातार हार के बाद हार का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ है, जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार इतनी हार टीम इंडिया को मिल चुकी हैं कि अब जीत दूर की बात लगने लगी है। इस बीच अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो टीम इंडिया पिछले 9 में से केवल एक ही टेस्ट मैच जीत पाई है। दुनियाभर की टीमें इस मामले में भारतीय टीम से आगे हैं, यहां तक कि पाकिस्तान ने भी भारत से ज्यादा मुकाबले जीते हैं। 
भारतीय टीम की हार का सिलसिला जो चल रहा है, वो कोई आज की बात नहीं है। जब न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी, तब से ये कहानी शुरू हुई थी। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि न्यूजीलैंड की टीम भारत आकर टीम इंडिया का तीन मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ कर देगी। लेकिन ऐसा हुआ और उसके बाद भारतीय टीम पटरी पर नहीं लौटी है। 
न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली गई इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया जीत गई थी, इससे ना केवल सीरीज जीतने की उम्मीद जिंदा हुई, बल्कि ये भी लगने लगा था कि भारतीय टीम एक बार? फिर से वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकती है। लेकिन हुआ इसके ठीक उलट। पहला मैच जीतने बाद ही टीम इंडिया को नजर लगी और फिर उस सीरीज में एक भी मैच टीम नहीं जीत पाई। एक मैच ड्रॉ जरूर हुआ, लेकिन जीत से दूर रह गए। 
वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में उम्मीद की जा रही थी कि यहां तो कम से कम टीम इंडिया जीत के साथ शुरुआत करेगी, लेकिन यहां भी हार ही हाथ आई। यानी पिछले 9 मैचों में से टीम इंडिया केवल एक टेस्ट मैच जीत पाई है। ऐसी हालत बाकी किसी भी टीम की नहीं है। यहां तक कि पाकिस्तान ने भी भारतीय टीम से ज्यादा मैच अपने नाम किए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है। उसने पिछले 9 टेस्ट मैचों में आठ में जीत दर्ज की है।
 न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने भी अपने अपने मैच जीते हैं। पाकिस्तान की बात करें तो उसकी भी हालत कुछ ठीक नहीं है। इसके बाद भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने पिछले 9 टेस्ट मैचों में से तीन में जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। लेकिन टीम इंडिया बुरी तरह से हार रही है। अब देखना ये होगा कि हार का ये सिलसिला कब खत्म होता है और भारतीय टीम जीत की पटरी पर कब तक लौटती है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0