नितिन नबीन बने बीजेपी के नए बॉस.............पैतृक गांव अमावां में जश्न का माहौल

Jan 21, 2026 - 07:51
 0  0
नितिन नबीन बने बीजेपी के नए बॉस.............पैतृक गांव अमावां में जश्न का माहौल

नवादा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बिहार के मंत्री नितिन नवीन के निर्विरोध चुनने पर उनके पैतृक गांव अमावां (रजौली प्रखंड) में उत्सव का माहौल है। 45 वर्ष की आयु में भाजपा के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले नवीन को लेकर गांव से लेकर जिले तक कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह दिख रहा है।
नितिन नवीन की नई दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में तोजपोशी की गई, उनके चयन को बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है। अमावां गांव में सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और लोग ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी मना रहे हैं। इस मौके पर नवादा में विधायक अनिल सिंह की देखरेख में एक विशेष जश्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। विधायक सिंह ने बताया कि खुशी के इस अवसर पर 251 किलो लड्डू बनवाए गए हैं। साथ ही गुलाल की होली खेलकर लोग एक-दूसरे को बधाई दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0