दुर्ग जिले में नशे की हालत में ससुराल छोड़ने की जिद कर रहे युवक को दोस्त ने उसके घर छोड़ दिया

Jan 27, 2026 - 17:41
 0  0
दुर्ग जिले में नशे की हालत में ससुराल छोड़ने की जिद कर रहे युवक को दोस्त ने उसके घर छोड़ दिया

दुर्ग जिले में नशे की हालत में ससुराल छोड़ने की जिद कर रहे युवक को दोस्त ने उसके घर छोड़ दिया। इससे गुस्साए दोस्त ने अपने ही दोस्त को गाली-गलौज करते हुए डंडे से हमला कर दिया। जिससे उसे चोटें आई है। घटना जामुल थाना इलाके की है।

दरअसल, श्रमिक नगर छावनी वार्ड 40 हनुमान मंदिर के पास रहने वाले नीरज पाठक ने शिकायत में बताया कि, वो अनिस वायर कंपनी, इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। 26 जनवरी को वे अपनी ड्यूटी पर था, तभी आकाश साहनी ने कॉल कर उसे मिलने के लिए बुलाया।

नशे की हालत में बैठा था युवक

नीरज जब कंपनी से बाहर निकले तो देखा कि आकाश साहनी एनएन कंपनी के पास नशे की हालत में बैठा हुआ था। आकाश ने उसे ससुराल छोड़ने की मांग की। नीरज ने उसे गाड़ी में बैठाया, लेकिन ससुराल न ले जाकर श्रमिक नगर स्थित उसके घर के पास छोड़कर लौटने लगा।

गाली-गलौज कर बांस के डंडे से मारा

इसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे शनि मंदिर के पास आकाश साहनी अचानक पीछे से आया और गाली-गलौच करते हुए नीरज से झगड़ा करने लगा। जान से मारने की धमकी दी और बांस के डंडे से हमला कर दिया। हमले में नीरज को चोट लगी है। नीरज पाठक ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0