तिरुपति मंदिर पर चढ़ा नशेड़ी: पवित्र कलश को पहुंचाया नुकसान, 3 घंटे तक किया हंगामा
तिरुपति। आध्यात्मिक नगरी तिरुपति स्थित तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधीन आने वाले श्री गोविंदराजस्वामी मंदिर में मंगलवार की रात उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब नशे की हालत में एक युवक मंदिर के ऊंचे गोपुरम (मुख्य भवन के शिखर) पर चढ़ गया। इस घटना से न केवल मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई, बल्कि वहां स्थापित पवित्र कलशों की सुरक्षा को लेकर भी भारी चिंता पैदा हो गई। यह वाकया रात करीब 10 बजे का है, जब एकांत सेवा के बाद मंदिर परिसर में अमूमन शांति रहती है।
जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को मुख्य भवन के शिखर पर किसी बाहरी व्यक्ति के होने की सूचना मिली, प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मंदिर की ऊंची चारदीवारी को लांघकर अंदर दाखिल हुआ था। सुरक्षा और सतर्कता विभाग के कर्मचारी उसे रोक पाते, उससे पहले ही वह तेजी से महाद्वारम के पास स्थित गोपुरम के शीर्ष पर जा पहुँचा। वहां पहुँचकर उसने पवित्र
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0









