ट्रंप की दावत में बिल गेट्स, टिम कुक, जुकरबर्ग सब थे मौजूद, पर क्यों गायब रहे 'दोस्त एलन मस्क ?

Sep 5, 2025 - 17:33
 0  0
ट्रंप की दावत में बिल गेट्स, टिम कुक, जुकरबर्ग सब थे मौजूद, पर क्यों गायब रहे 'दोस्त एलन मस्क ?

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार रात अपने आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस में दुनिया की शीर्ष प्रौद्योगिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (ष्टश्वह्र) के लिए एक रात्रिभोज का आयोजन किया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (्रढ्ढ) पर केंद्रित इस हाई-प्रोफाइल डिनर में एप्पल के टिम कुक से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला तक शामिल हुए, लेकिन इस सूची से टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क का नाम गायब रहा, जिनकी हाल के दिनों में ट्रंप से दूरी बढऩे की खबरें हैं।
यह रात्रिभोज व्हाइट हाउस में आयोजित 'कृत्रिम बुद्धिमत्ता शिक्षा कार्य बलÓ की एक बैठक के बाद रखा गया था। इस बैठक की अध्यक्षता प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने की। उन्होंने सत्र की शुरुआत करते हुए कहा, रोबोट आ चुके हैं। हमारा भविष्य अब कोई विज्ञान कथा नहीं रहा।
व्हाइट हाउस द्वारा जारी अतिथियों की सूची में कई बड़े नाम शामिल थे। इनमें माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, एप्पल के सीईओ टिम कुक, और मेटा के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग मौजूद रहे। इस दावत में भारतीय मूल के सीईओ का भी दबदबा देखने को मिला, जिनमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, माइक्रोन के संजय मेहरोत्रा, टिब्को सॉफ्टवेयर के विवेक रणदिवे और पैलंटिर के कार्यकारी श्याम शंकर को आमंत्रित किया गया था।
इनके अलावा गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, ओरेकल की सीईओ सफ्रा कैट्ज़ और ब्लू ओरिजिन के सीईओ डेविड लिम्प समेत आईटी जगत के करीब एक दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ अधिकारियों ने इस रात्रिभोज में शिरकत की।
दिलचस्प बात यह है कि इस रात्रिभोज का आयोजन पहले व्हाइट हाउस के मशहूर रोज़ गार्डन में होना था, जिसे ट्रंप ने हाल ही में फ्लोरिडा स्थित अपने मारा-ए-लागो एस्टेट की तरह नया रूप दिया है। हालांकि, गुरुवार दोपहर वाशिंगटन में खराब मौसम और बारिश के कारण कार्यक्रम को स्टेट डाइनिंग रूम में स्थानांतरित करना पड़ा।
0

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0