छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 9 से 13 जनवरी तक आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी को लेकर सियासत तेज हो गई
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 9 से 13 जनवरी तक आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी को लेकर सियासत तेज हो गई है। जंबूरी से जुड़े कार्यों के लिए निकाले गए टेंडर को लेकर कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
वहीं, इन आरोपों पर शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कड़ा पलटवार करते हुए कांग्रेस के आरोपों को पूरी तरह से झूठा और सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया है।
शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि जंबूरी से संबंधित लगभग 5 करोड़ रुपए का काम पूरी तरह जेम (GeM) पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। जेम पोर्टल की प्रक्रिया पारदर्शी होती है और इसमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ या भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं रहती।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कलेक्टर की अध्यक्षता में जेम पोर्टल पर टेंडर अपलोड किया गया है और सभी प्रक्रियाएं नियमों के तहत पूरी की गई हैं।
प्रदेश की छवि खराब कर रहे कांग्रेस नेता
मंत्री यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की सरकार से राजनीतिक दुश्मनी हो सकती है, लेकिन इसके नाम पर छत्तीसगढ़ की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर खराब करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि देशभर से बच्चे छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। यह एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है और हमारी जिम्मेदारी है कि उनकी व्यवस्था बेहतर तरीके से हो। बेवजह आरोप लगाकर छत्तीसगढ़ का मान और नाम खराब न करें।
अभी केवल विरोध करना ही काम बचा है
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिलहाल उनके पास कोई काम नहीं है। इसलिए वे सिर्फ विरोध करने का ही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार तब माना जाता, जब बिना टेंडर के काम होता या भुगतान किया जाता। लेकिन यहां हर प्रक्रिया जेम पोर्टल के जरिए और नियमों के अनुसार हो रही है।
महीनों से चल रही है तैयारी
गजेंद्र यादव ने यह भी बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जिसकी तैयारी पिछले 3 महीनों से चल रही है। पूरे शिविर की निगरानी नेशनल लेवल के डिप्टी डायरेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है। डिप्टी डायरेक्टर की देखरेख में सर्विस कैंप भी संचालित किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ सरकार की जिम्मेदारी भोजन और अन्य स्थानीय व्यवस्थाओं की है, जिनके लिए टेंडर जेम पोर्टल के माध्यम से जारी किया गया है। बता दें कि इस कार्यक्रम में देशभर से बड़ी संख्या में रोवर और रेंजर भाग लेने वाले हैं।
भूपेश ने कहा था जंबूरी भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया
5 जनवरी को गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में आयोजित शाकंभरी जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मालीघोरी में 9 जनवरी से शुरू हो रहे राष्ट्रीय रोवर जंबूरी को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय जंबूरी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। राज्य सरकार बिना टेंडर के लगभग 5 करोड़ का काम करवा रही है।
कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू में करवाई है शिकायत दर्ज
बता दें कि कांग्रेस ने जंबूरी-2026 के टेंडर में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। पीसीसी के प्रतिनिधिमंडल ने 5 जनवरी को ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचकर स्कूल शिक्षा विभाग के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई।
महामंत्री सुबोध हरितवाल ने कहा कि 9 जनवरी से प्रस्तावित जंबूरी-2026 का टेंडर 20 दिसंबर को खुलना था। इसे रद्द कर नया टेंडर जारी किया गया। 3 जनवरी को टेंडर खुलना था। लेकिन अब तक टेंडर नहीं खुला।
दूसरी ओर बिना टेंडर के ही करोड़ों रुपए के काम करा लिए गए। इस मामले में मंत्री गजेंद्र यादव और विभाग के सभी अधिकारियों पर एफआईआर होनी चाहिए।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0









