छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बॉयफ्रेंड ने कीचड़ में सिर दबाकर अपनी गर्लफ्रेंड को मार डाला

Jan 29, 2026 - 08:44
 0  0
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बॉयफ्रेंड ने कीचड़ में सिर दबाकर अपनी गर्लफ्रेंड को मार डाला

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बॉयफ्रेंड ने कीचड़ में सिर दबाकर अपनी गर्लफ्रेंड को मार डाला। उसका कहना है कि, वो मुझे समय नहीं देती थी। दूसरे युवक से बात करती थी। इसलिए गुस्से में वारदात को अंजाम दिया।

युवती की अर्धनग्न शव ग्राम पीपरा और बरगांव के बीच खेत में फेंक दिया। अब पुलिस ने हत्यारे प्रेमी प्रवीण प्रकाश चंद्रा (28), मदद करने वाले भाई लव प्रकाश चंद्रा (32) और दोस्त केशव चंद्रा (34) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

एएसपी उमेश कश्यप के मुताबिक, 27 जनवरी की सुबह बरगांव में रामेश्वर साहू के खेत में पूजा महंत (22) की अर्धनग्न लाश मिली थी। पुलिस ने शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की।

जिसमें तड़के सुबह 4.38 बजे दो युवक बाइक पर जाते दिखाई दिए। इसके कुछ ही मिनट बाद 4.45 बजे पूजा महंत अकेली मोबाइल पर बात करते हुए उसी रास्ते से गुजरती नजर आई थी।

जांच में सामने आया कि पूजा महंत ग्राम किरीत में आयोजित वार्षिक उत्सव देखकर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच घर लौटी थी। उसके पिता ने उसे देखा भी था। इसके बाद करीब 4.45 बजे वह घर से निकली और कुछ ही देर बाद उसका शव खेत में कीचड़ से सनी अर्धनग्न हालत में मिला।

बॉयफ्रेंड बोला- दूसरे से करती थी बात

पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रवीण प्रकाश चंद्रा ने बताया कि, उसे शक था कि पूजा किसी दूसरे युवक से बातचीत करती है। उसे समय नहीं देती है। इसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में उसने खेत में पूजा को धक्का देकर उसका सिर कीचड़ में दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

पटना से पकड़ा गया मुख्य आरोपी

घटना के बाद आरोपी को फरार कराने में उसके भाई लव प्रकाश चंद्रा और दोस्त केशव चंद्रा ने मदद की। दोनों ने प्रवीण को शिवरीनारायण बस स्टैंड से बाहर भेज दिया। पुलिस की टीम ने पीछा करते हुए आरोपी प्रवीण को पटना से गिरफ्तार किया है। सभी निवासी नवागढ़ के बरगांव रहने वाले हैं।

सबूत जब्त, तीनों न्यायिक रिमांड पर

पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन, पहने हुए कपड़े और आरोपी की बाइक बरामद की है। मुख्य आरोपी प्रवीण प्रकाश चंद्रा के साथ-साथ उसे भगाने में मदद करने वाले लव प्रकाश चंद्रा और केशव चंद्रा को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0