कॉमेडी-सस्पेंस से भरपूर एक चतुर नार का ट्रेलर रिलीज, दिव्या खोसला के जाल में फंसे नील नितिन मुकेश

Sep 1, 2025 - 18:12
 0  0
कॉमेडी-सस्पेंस से भरपूर एक चतुर नार का ट्रेलर रिलीज, दिव्या खोसला के जाल में फंसे नील नितिन मुकेश

पिछले काफी समय से निर्देशक, फिल्म निर्माता और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार फिल्म एक चतुर नार को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसके निर्देशन की कमान 102 नॉट आउट और ओएमजी के निर्देशक उमेश शुक्ला ने संभाली है। इस फिल्म में अभिनेता नील नितिन मुकेश भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अब निर्माताओं ने फिल्म एक चतुर नार का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें दिव्या चालाकी से नील को फंसाती नजर आ रही हैं।
एक चतुर नार के ट्रेलर में नील और दिव्या के बीच चालाकी का खेल देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि दिव्या अपनी जीविका चलाने के लिए अलग-अलग काम करती दिखती हैं, जबकि नील फिल्म में अभिषेक वर्मा के किरदार में नजर आएंगे, जो एक पैसे वाला शख्स है। ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में दिव्या के हाथ कुछ ऐसा लगता है, जिससे वो नील को ब्लैकमेल करने लग जाती है।
एक चतुर नार 12 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर की फिल्म लव इन वियतनाम से होगा। यह फिल्म भी 12 सितंबर को दर्शकों के बीच आएगी। इसके अलावा मनोज बाजपेयी की फिल्म जुगनुमा भी इसी दिन सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। बता दें कि उमेश शुक्ला इस फिल्म का निर्माण आशीष वाघ और जीशान अहमद के साथ मिलकर कर रहे हैं।
००

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0