इंटेलिजेंस टिप-ऑफ पर पुलिस ने किया ड्रग डीलर गिरफ्तार

Jan 13, 2026 - 07:30
 0  0
इंटेलिजेंस टिप-ऑफ पर पुलिस ने किया ड्रग डीलर गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक युवक मध्य प्रदेश से स्मैक की खेप लेकर जयपुर आया है और अशोक नगर इलाके में सप्लाई करने वाला है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच की इंटेलिजेंस टीम ने तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को अलर्ट किया। इसके बाद संयुक्त टीम का गठन कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई।शनिवार रात अशोक नगर क्षेत्र में संदिग्ध युवक की गतिविधियां देखी गईं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से स्मैक बरामद हुई। इसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

23 वर्षीय तस्कर गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि कुशवाह (23) पुत्र निवासी रोन, जिला भिंड (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपी पिछले काफी समय से जयपुर के अशोक नगर इलाके स्थित भोजपुरा कच्ची बस्ती में रह रहा था और यहीं से ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क चला रहा था।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी स्मैक की सप्लाई मध्य प्रदेश से लाकर जयपुर में युवाओं को बेचता था। वह छोटे-छोटे पुड़ियों में स्मैक बांटकर अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करता था, ताकि पुलिस की नजर से बच सके।

85 ग्राम स्मैक बरामद

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 85 ग्राम स्मैक जब्त की है। विशेषज्ञों के अनुसार यह स्मैक काफी शुद्ध बताई जा रही है, जिसकी वजह से इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 17 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।

ड्रग्स माफिया से कनेक्शन की जांच

अशोक नगर थाना पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि आरोपी अकेला नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक संगठित ड्रग्स नेटवर्क काम कर रहा है। पूछताछ में यह जानने की कोशिश की जा रही है कि स्मैक की सप्लाई कहां से होती थी, जयपुर में किन-किन इलाकों में इसे बेचा जा रहा था और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के मोबाइल फोन, कॉल डिटेल्स और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है। इससे ड्रग्स माफिया तक पहुंचने में मदद मिल सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0