आशिया नहीं अब अंशिका बुलाइए… बरेली में लड़की ने हिंदू धर्म अपनाया

Jan 11, 2026 - 07:52
 0  0
आशिया नहीं अब अंशिका बुलाइए… बरेली में लड़की ने हिंदू धर्म अपनाया

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले (Bareilly District) में प्रेम विवाह (Love Marriage) की एक गजब कहानी सामने आई है. जिसकी जिले भर में चर्चा हो रही है. एक 20 वर्षीय मुस्लिम लड़की (Muslim Girl) हिंदू धर्म (Hinduism) अपनाकर अपने प्रेमी मोनू से शादी कर दी. दोनों ने बरेली के मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए. शादी के बाद युवती ने अपने परिवार से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

जिले के मीरगंज इलाके की रहने वाली 20 साल की लड़की आशिया ने मोनू से प्रेम करती है. प्रेमी से शादी करने के लिए उसने हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम अंशिका रख लिया. परिवार और समाज के विरोध के बावजूद दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया. अब शादी के बाद दोनों डर के माहौल में जी रहे हैं. वही धर्म बदलकर हिंदू बनने के बाद शादी करने वाली लड़की कहना है कि मेरे पूर्वज भी हिंदू थे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0