'आप दुश्मन के हाथों में खेल रहे हो, ऐसा मत करो...', तेल के दामों को लेकर ट्रंप की चेतावनी

वॉशिंगटन। पश्चिम एशिया में तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को तेल की कीमत को लेकर सख्त चेतावनी दी। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'सभी तेल के दामों को नीचे रखो। मैं देख रहा हूं। आप दुश्मन के हाथों में खेल रहे हो। ऐसा मत करे।' एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, 'ऊर्जा विभाग से कह रहा हूं- तेल निकालो और अभी के अभी निकालो। मैं बिल्कुल गंभीर हूं- अभी करो!' ट्रंप पहले भी अमेरिकी तेल उत्पादन बढ़ाने और विदेशी तेल पर निर्भरता घटाने की मांग करते रहे हैं।
ईरानी शासन को बदलने की कोशिश नहीं कर रहा अमेरिका: व्हाइट हाउस
इस बीच, व्हाइट हाउस ने साफ किया है कि अमेरिका ईरान में सरकार बदलने की कोशिश नहीं कर रहा है। यह सफाई तब आई है, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने पहली बार रविवार को सार्वजनिक रूप से इस मुद्दे को उठाया। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, राष्ट्रपति का रुख और हमारी सैन्य स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टाइम्स ऑफ इस्राइल के मुताबिक लेविट ने कहा, राष्ट्रपति ने केवल एक सवाल उठाया, जो दुनिया भर के कई लोग पूछ रहे हैं कि अगर ईरानी सरकार अपना परमाणु कार्यक्रम छोड़ने से इनकार करती है या बातचीत के लिए तैयार नहीं होती… अगर वह आगे भी कूटनीति से इनकार करती है, तो ईरानी जनता को इस क्रूर आतंकी शासन के खिलाफ क्यों नहीं खड़ा होना चाहिए?
What's Your Reaction?






