आईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस को लग सकता है बड़ा झटका, स्टार ओपनर साई सुदर्शन चोटिल हुए

Jan 4, 2026 - 06:25
 0  0
आईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस को लग सकता है बड़ा झटका, स्टार ओपनर साई सुदर्शन चोटिल हुए

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी मैच के दौरान चोटिल हो गए। उनकी पसली में चोट लगी जिसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (सीओई) में भर्ती कराया गया। बता दें कि, सुदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए खेल रहे हैं। 26 दिसंबर को मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गए थे।

6-8 हफ्तों के लिए बाहर हो सकते हैं सुदर्शन

साई सुदर्शन को विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान पसली में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके चलते वह छह से आठ हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। तमिलनाडु और मध्य प्रदेश के बीच अहमदाबाद में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले के दौरान साई सुदर्शन को यह चोट लगी। रन पूरा करने के लिए डाइव लगाते समय उनकी दाईं ओर की सातवीं पसली (राइट सेवेंथ रिब) के अगले हिस्से में फ्रैक्चर हो गया। स्कैन रिपोर्ट के अनुसार यह एक हल्का और बिना खिसका हुआ (अनडिस्प्लेस्ड) फ्रैक्चर है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0