अंतरिक्ष दिवस पर बोले पीएम मोदी – वैज्ञानिकों की मेहनत से देश को गर्व

Aug 23, 2025 - 19:36
 0  0
अंतरिक्ष दिवस पर बोले पीएम मोदी – वैज्ञानिकों की मेहनत से देश को गर्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. पीएम ने लिखा कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, अंतरिक्ष में भारत की यात्रा हमारे दृढ़ संकल्प, नवाचार और सीमाओं को आगे बढ़ाने वाले हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए गर्व की बात है कि आज स्पेस सेक्टर में एक के बाद एक नए मील का पत्थर हासिल करना हमारी पहचान बन गया है.

पीएम ने अपने वीडियो मैसेज में वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी मेहनत ने भारत को वैश्विक स्तर पर अंतरिक्ष अन्वेषण में एक प्रमुख खिलाड़ी बना दिया है. आपको बता दें कि अंतरिक्ष दिवस चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग की याद में मनाया जाता है, जो 23 अगस्त 2023 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा था.

पीएम मोदी ने वीडियो मैसेज में कहा कि देश को जिन नए रिफॉर्म की जरूरत है. वो सरकार की ज़िम्मेदारी भी है और इच्छा शक्ति भी है. आज स्पेस में भारत की प्रगति सामान्य नागरिकों की सहूलियत बढ़ा रही है. स्पेस स्टार्टअप नवाचार से लोगों को सुविधा प्रदान करें. आने वाले दिनों में भारत अंतरिक्ष विज्ञान क्षेत्र में आगे बढ़ेगा.

जल्द गगनयान भी भरेगा उड़ान- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अनंत अंतरिक्ष हमें हमेशा यह एहसास दिलाता है कि वहां कोई ठहराव नहीं है, न ही कोई अंतिम पड़ाव है. मेरा मानना है कि अंतरिक्ष क्षेत्र में नीतिगत स्तर पर कोई अंतिम पड़ाव नहीं होना चाहिए, इसलिए मैंने लाल किले से कहा था कि हमारा मार्ग है रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म. पीएम मोदी ने कहा कि “…जल्द ही आप सब वैज्ञानिकों की मेहनत से भारत गगनयान की उड़ान भी भरेगा और आने वाले समय में भारत अपना स्पेस स्टेशन भी बनाएगा.

पीएम मोदी ने कहा कि आज स्पेस-टेक भारत में गवर्नेंस का भी हिस्सा बन रही है. फसल बीमा योजना में satellite based आकलन होना चाहिए. मछुआरों को satellite से मिल रही जानकारी और सुरक्षा हैं. उन्होंने कहा Disaster management हो या PM Gati Shakti National Master Plan में geospatial data का इस्तेमाल हो रहा है. आज स्पेस में भारत की प्रगति सामान्य नागरिकों का जीवन आसान बना रही है.

शुभांशु ने हर भारतीय को गर्व से भर – पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वीडियो मैसेज में कहा कि ‘शुभांशु शुक्ला ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर तिरंगा फहराकर हर भारतीय को गर्व से भर दिया है. पीएम ने शुभांशु से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा जब वो तिरंगा मुझे दिखा रहे थे, जो वो पल और अनुभूति थी. वो शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं. आज भारत सेमी क्रायोजेनिक इंजन और इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन जैसी अहम तकनीक की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0