सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के खिलाफ अभद्र भाषा, गाली-गलौज और समाज में द्वेष फैलाने के आरोपों को लेकर बुधवार को भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने सुपेला थाने का घेराव किया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के खिलाफ अभद्र भाषा, गाली-गलौज और समाज में द्वेष फैलाने के आरोपों को लेकर बुधवार को भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने सुपेला थाने का घेराव किया।
इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता सुपेला थाना पहुंचे। उन्होंने आरोपी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी थाना गेट के सामने ही बैठ गए। कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होती और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे थाना के बाहर ही बैठे रहेंगे।
प्रदेश और दुर्ग में अपराध बेलगाम कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर योजनाबद्ध तरीके से नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है और राजनीतिक द्वेष के चलते वरिष्ठ नेताओं को अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द पर सीधा हमला है। नेताओं ने यह भी कहा कि प्रदेश और दुर्ग जिले में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
रायपुर में दर्ज हो चुकी है एफआईआर
इससे पहले रायपुर में भी इसी तरह का मामला सामने आ चुका है। वहां NSUI के प्रदर्शन और दबाव के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। रायपुर में हुए इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि दुर्ग जिले में भी उसी तर्ज पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
जिला अध्यक्ष बोले- गिरफ्तारी तक डटे रहेंगे भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ और दुर्ग जिले में लगातार बढ़ते अपराध चिंता का विषय है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ खुलेआम आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि एक्स पर अमित सेन नाम का व्यक्ति लगातार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट कर रहा है।
मुकेश चंद्राकर ने बताया कि थाना प्रभारी ने उनसे समय मांगा है और कहा गया है कि मामला आईटी एक्ट के तहत आता है, इसलिए उचित धाराओं में केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक एफआईआर और गिरफ्तारी नहीं होती, वे थाना परिसर के बाहर डटे रहेंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0









