सलमान-ऐश्वर्या में बढ़ रही थी दूरियां, सलमान ने लगाई फटकार: ‘बहुत खूबसूरत समझती हो’

Dec 28, 2025 - 08:03
 0  0
सलमान-ऐश्वर्या में बढ़ रही थी दूरियां, सलमान ने लगाई फटकार: ‘बहुत खूबसूरत समझती हो’

बॉलीवुड की कई ऐसी प्रेम कहानियां हैं, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. इनमें से भी सबसे चर्चित लव स्टोरीज में से एक रही है सलमान खान और ऐश्वर्या राय की रोमांस और ब्रेकअप की कहानी. साल 1999 में संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट पर दोनों की जोड़ी ने स्क्रीन पर केमिस्ट्री दिखाई और ऑफ-स्क्रीन भी दिल मिलने का सिलसिला शुरू हुआ. दर्शकों ने उनके रिश्ते को खूब पसंद किया और मीडिया में उनका नाम अक्सर सुर्खियों में रहता था. लेकिन जैसे-जैसे उनका रिश्ता आगे बढ़ा, कई उतार-चढ़ाव भी आए।

ऐश्वर्या राय और सलमान खान को लोग काफी पसंद करते थे. लेकिन दोनों का रिश्ता टूट जाने के बाद से लोगों के अरमान भी टूट गए, लेकिन अब दोनों ही एक्टर अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. लेकिन एक पुरानी एक्ट्रेस ने दोनों की लव स्टोरी के बारे में बात किया, लोगों का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान अक्सर ऐश्वर्या के पास दिखाई देते थे और उनका व्यवहार कुछ ज्यादा ही पजेसिव माना जाता था. करीबी लोगों के मुताबिक, सलमान कभी-कभी अपने इमोशन को कंट्रोल में नहीं रख पाते थे और उन्हें ऐश्वर्या के कुछ तौर-तरीकों से परेशानी होती थी |

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0