सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है आपका जोड़ों का दर्द? इन 5 'दुश्मन' चीजों से बना लें दूरी, फिर देखें शरीर में जादुई बदलाव

Dec 25, 2025 - 10:25
 0  0
सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है आपका जोड़ों का दर्द? इन 5 'दुश्मन' चीजों से बना लें दूरी, फिर देखें शरीर में जादुई बदलाव

सर्दियों का मौसम जहां एक ओर राहत और ठंडक लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह जोड़ों के दर्द की समस्या को भी बढ़ा सकता है. खासतौर पर बुज़ुर्गों और पहले से आर्थराइटिस या घुटनों के दर्द से जूझ रहे लोगों के लिए यह मौसम चुनौतीपूर्ण होता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, सर्दियों में कुछ गलत आदतें और खान पान जोड़ों के दर्द को और गंभीर बना सकते हैं. 

आइए जानते हैं वे 5 चीज़ें, जिनसे सर्दियों में परहेज़ करना ज़रूरी है

1. ठंडा और फ्रिज में रखा खाना

सर्दियों में ठंडी तासीर वाला भोजन शरीर में जकड़न बढ़ा सकता है. दही, कोल्ड ड्रिंक्स और फ्रिज का बचा हुआ खाना जोड़ों में सूजन और दर्द को बढ़ा सकता है.

2. ज्यादा तली-भुनी चीज़ें

पकौड़े, समोसे और ज्यादा ऑयली फूड शरीर में सूजन को बढ़ाते हैं. इससे जोड़ों का दर्द और अकड़न ज्यादा महसूस हो सकती है.

3. फिजिकल एक्टिविटी से दूरी

ठंड की वजह से लोग व्यायाम करना छोड़ देते हैं, लेकिन यह आदत जोड़ों के लिए नुकसानदेह हो सकती है. हल्की एक्सरसाइज़ और स्ट्रेचिंग न करने से दर्द बढ़ सकता है.

4. देर तक गीले या ठंडे कपड़े पहनना

पसीने या पानी से भीगे कपड़ों में देर तक रहना शरीर का तापमान गिरा देता है, जिससे जोड़ों में दर्द और जकड़न बढ़ जाती है.

5. पर्याप्त धूप न लेना

सर्दियों में धूप से दूरी विटामिन-D की कमी का कारण बन सकती है, जो हड्डियों और जोड़ों की सेहत के लिए बेहद ज़रूरी है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0