रायपुर के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) रायपुर में 12 जनवरी 2026 को एक दिवसीय प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा

Jan 10, 2026 - 17:05
 0  0
रायपुर के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) रायपुर में 12 जनवरी 2026 को एक दिवसीय प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा

रायपुर के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) रायपुर में 12 जनवरी 2026 को एक दिवसीय प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। मेले का मुख्य उद्देश्य आईटीआई पास युवाओं को रोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध कराना है, जिससे वे अपने कौशल के अनुसार काम और प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।

इस मेले में रायपुर और आसपास की कई नामी औद्योगिक कंपनियां हिस्सा लेंगी। इनमें जिंदल स्टील प्लांट मंदिर हसौद, जायसवाल निको सिलतरा, मोनेट प्लांट, हीरा-सीता इस्पात, टाटा पावर, टाटा मोटर्स, अदाणी ग्रुप, सोलर इंडस्ट्रीज, हुंडई, कल्पतरु पावर, प्रेस्टीज मेटालिक सहित अन्य उद्योग शामिल हैं। ये कंपनियां विभिन्न ट्रेडों में युवाओं का चयन प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप के लिए करेंगी।

डॉक्यूमेंट के साथ पहुंचना होगा जरूरी

इस प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप मेले में सभी ट्रेडों से आईटीआई उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ तय तारीख और समय पर उपस्थित हों। यह मेला शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सड्डू, एमजीएम आई हॉस्पिटल के सामने, विधानसभा रोड, रायपुर में आयोजित किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0