मेयर ने किया प्रभारी के साथ कैलाश नगर में सीसी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण,दीए गुणवत्ता के निर्देश

Jun 23, 2025 - 16:18
 0  1
मेयर ने किया प्रभारी के साथ कैलाश नगर में सीसी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण,दीए गुणवत्ता के निर्देश
दुर्ग. नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह मेयर श्रीमती अलका बाघमार ने लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर व निगम अधिकारी और ठेकेदार के साथ कैलाश नगर पहुँची।उन्होंने सीसी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।इस दौरान उपअभियंता पंकज साहू,पटरीपार मंडल अध्यक्ष मनमोहन शर्मा,जिंतेंद्र सिंह राजपूत सहित आदि मौजूद रहें।
महापौर ने बताया कि कैलाश नगर में सीसी सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है।उन्होंने सीसी सड़क निर्माण स्थल पर गुणवत्तापूर्ण सामग्री के उपयोग और सड़क की उचित तराई पर जोर दिया है। निरीक्षण के दौरान,मेयर ने ठेकेदार को सड़क निर्माण के नियमों का पालन करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सड़क निर्माण के बाद उचित तराई की जाए और सड़क को मजबूती देने के लिए की दिशा में कार्य करें।
उन्होंने यह भी कहा कि सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा के सभी उपाय किए जाए,
निरीक्षण के दौरान सीसी सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी न रहें। उन्होंने ठेकेदारों को इन कमियों को दूर करने और सड़क निर्माण के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। 
बता दे कि सीसी सड़क निर्माण कार्य, जो कि अधोसंरचना विकास योजना के तहत किया जा रहा है, एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इस परियोजना का उद्देश्य शहर में बेहतर सड़क प्रदान करना है। 
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने यह भी कहा कि सीसी सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता एक महत्वपूर्ण कारक है।गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण से सड़क की उम्र बढ़ेगी और यह यातायात के लिए सुरक्षित होगी!जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0