पंकज चौधरी ने ब्राह्मण विधायकों को दी नई चेतावनी, राजनीतिक हलचल तेज

Dec 28, 2025 - 07:47
 0  0
पंकज चौधरी ने ब्राह्मण विधायकों को दी नई चेतावनी, राजनीतिक हलचल तेज

यूपी बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों की बैठक से सियासी घमासान मचा हुआ है | पार्टी का भी स्टैंड इसके खिलाफ ही है. बीते दिन यूपी बीजेपी मुखिया पंकज चौधरी ने विधायकों को नसीहत दी थी. अब एक बार फिर उन्होंने अपनी बात दोहराई है. मथुरा पहुंचे चौधरी ने ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर कहा, मैंने विधायकों को चेतावनी दी है | उसने बात भी की है. निर्देश भी दिया है कि आगे से ऐसी कोई बैठक ना हो जो पार्टी के खिलाफ हो जाए |

बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण विधायकों ने कुशीनगर के बीजेपी एमएलए पीएन पाठक के आवास पर बैठक की थी. बीजेपी के साथ ही इसमें विभिन्न दलों के 35-40 ब्राह्मण नेता शामिल हुए थे | बैठक में ब्राह्मण समाज की उपेक्षा और आवाज दबाए जाने जैसे मुद्दे उठे थे, जिस पर सियासी घमासान मच गया था |

पहले भी चौधरी दे चुके हैं हिदायत

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने पार्टी के विधायकों को सख्त हिदायत दी थी. उन्होंने कहा था कि वो किसी भी तरह की नकारात्मक या जाति-आधारित राजनीति से दूर रहें | पार्टी के सिद्धांतों और आदर्शों के खिलाफ कोई भी गतिविधि स्वीकार नहीं होगी. उन्होंने कहा था, बीजेपी सिद्धांतों पर आधारित राजनीतिक दल है |

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0