दुर्ग जिले में एक परिवार ने कुम्हारी रेलवे स्टेशन के टीटीई पर अवैध सूदखोरी और जबरन वसूली का आरोप लगाया

Jan 29, 2026 - 18:14
 0  0
दुर्ग जिले में एक परिवार ने कुम्हारी रेलवे स्टेशन के टीटीई पर अवैध सूदखोरी और जबरन वसूली का आरोप लगाया

दुर्ग जिले में एक परिवार ने कुम्हारी रेलवे स्टेशन के टीटीई पर अवैध सूदखोरी और जबरन वसूली का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि टीटीई ने उनके 20 वर्षीय बेटे को उधार के जाल में फंसाकर भारी ब्याज वसूला। परिवार का कहना है कि आरोपी जान से मारने की धमकी दी है।

पीड़ित परिवार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। यह मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, ट्वीनसिटी कुम्हारी निवासी सुमन टंडन (45) ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य टंडन उनका बेटा है और वो अभी पढ़ाई कर रहा है। उसकी कोई नियमित आय नहीं है। उनके बेटे को रेलवे के टीटीई सचिन द्विवेदी ने परिवार को बिना बताए उधार में पैसे दिए।

शुरुआत में आरोपी ने लक्ष्य को थोड़ी-थोड़ी रकम दी, जो धीरे-धीरे बढ़करे हुए करीब 2 लाख 55 हजार रुपए तक पहुंच गई।

पैसे देने में देर होने पर वसूलता था 1 हजार पेनाल्टी

उन्होंने बताया कि इस उधारी पर 15 प्रतिशत ब्याज लगाया गया। समय पर पैसे नहीं देने पर रोज 350 से 750 रुपए तक जुर्माना लिया जाता था और कभी-कभी 1000 रुपए प्रतिदिन तक की पेनल्टी भी वसूली जाती थी।

पीड़ित परिवार का कहना है कि दबाव, डर और धमकियों के कारण लक्ष्य टंडन से अब तक कुल 3 लाख 94 हजार 816 रुपए वसूल लिए गए हैं। इसमें से 3 लाख 1 हजार 166 रुपए फोन-पे के जरिए बैंक खाते से और 93 हजार 650 रुपए नकद लिए गए। इसके बाद भी आरोपी और पैसे की मांग कर रहा है।

अकेला और गुमसुम रहने लगा बेटा तो परिवार को हुआ शक

मां सुमन टंडन ने बताया कि उनके बेटे के व्यवहार में अचानक बदलाव आ गया। वह चुपचाप रहने लगा, अकेला रहने लगा और डर व चिड़चिड़ापन दिखाने लगा। इससे उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई। जब उन्होंने बेटे से विस्तार से पूछा, तब पूरे मामले की जानकारी सामने आई।

पीड़िता का कहना है कि जब उन्होंने आरोपी से अवैध रूप से वसूली गई करीब 1 लाख 39 हजार 816 रुपए वापस मांगे, तो आरोपी ने गाली-गलौज की और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी।

टीटीई पर अन्य लोगों को भी पैसे देकर सूदखोरी का आरोप

शिकायत में यह भी उल्लेख है कि आरोपी क्षेत्र में अन्य लोगों से भी इसी तरह ब्याज पर पैसा देकर अवैध वसूली करता है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर अवैध रूप से वसूली गई रकम वापस दिलाने और बेटे को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

इस मामले में कुम्हारी थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0