दुर्ग जिले में आपसी विवाद में उलझे युवकों को समझाना एक टीचर को भारी पड़ गया

Jan 27, 2026 - 10:32
 0  0
दुर्ग जिले में आपसी विवाद में उलझे युवकों को समझाना एक टीचर को भारी पड़ गया

दुर्ग जिले में आपसी विवाद में उलझे युवकों को समझाना एक टीचर को भारी पड़ गया। छट्ठी कार्यक्रम के दौरान कुछ युवक आपस में विवाद कर रहे थे, जिन्हें टीचर संजय सिंह ने समझाकर शांत कराया। झगड़ा शांत कराने पर उन्हीं युवकों ने शिक्षक के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट कर दी। घटना में पीड़ित टीचर को आंख, दांत, कंधे, कान और कमर में चोटें आई हैं। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विवाद को सुलझाने की कोशिश की

जानकारी के अनुसार, जलेबी चौक कैंप-01 भिलाई निवासी संजय सिंह कुशवाहा (35) तितुरडीह स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वे 25 जनवरी को अपने मित्र पिंटू और अन्य लोगों के साथ ग्राम एम जामगांव में आयोजित छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

कार्यक्रम के दौरान कुछ युवक आपस में विवाद कर रहे थे, जिन्हें संजय सिंह ने समझाकर शांत कराया।

वापस लौटने के बाद विवाद

रात करीब 11 बजे कार्यक्रम से लौटने के बाद संजय सिंह अपने मित्रों के साथ सुपेला भिलाई स्थित लोहिया पेट्रोल पंप के पीछे संजय नगर मैदान में खड़े थे। इसी दौरान रोहित साहू उर्फ पदुम, अजय जोशी और शेखर निर्मलकर वहां पहुंचे और छट्ठी कार्यक्रम के दौरान अधिक बोलने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। शिक्षक द्वारा विरोध करने पर तीनों ने एकराय होकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से लगी गंभीर चोट

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने हाथ-मुक्कों और लातों से हमला करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट में शिक्षक के दाहिनी आंख के पास, दांत, कंधे, कान, मुंह और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के दौरान पिंटू लहरी, गोविंद सोनवानी और वीरेंद्र बंभोले ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।

पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0