स्वच्छ भारत मिशन धरसींवा के निलजा में लगेगा प्लास्टिक प्रोसेसिंग इकाई

रायपुर। जिला स्वच्छ भारत मिशन द्वारा ब्लॉक धरसीवंा के निलजा में शीघ्र ही प्लास्टिक प्रोसेसिंग इकाई एमआरएफ इकाई का स्थापना की जाएगी।
मुख्य कार्यापालन अअधिकारी जिला पंचायत रायपुर द्वारा इस संबंध में रूचि की अभिव्यक्ति के तहत ग्राम पंचायत स्वच्छग्राही व सक्रिय समूहों को संलग्र कर कार्य कराया जाना है। प्लास्टिक प्रोसेसिंग इकाई का क्रियान्वयन एवं संचालन जिला प्रशासन द्वारा तय नियम व शर्तों के अनुसार होगा। इस संबंध में इच्छुक थर्ड पार्टी फर्म तथा रिसाईक्लर्स 10 सितम्बर तक आवेदन कलेक्टर के यहां दे सकते हैं। इस संंबंध में कलेक्टर को ही अंतिम अधिकार होगा। रूचि की अभिव्यक्ति के तहत प्रपत्र 10 सितम्बर को खोले जाएंगे। मुहरबंद प्रपत्र संध्या 4.30 बजे तक 10 सितम्बर को जमा किए जा सकते हैं। जिला कार्यपालन अधिकारी द्वारा रूचि के अभिव्यक्ति के तहत विभिन्न फर्मों को प्लास्टिक के अपशिष्ट प्रबंधन के तहत प्लॉस्टिक ग्रेनुवल स्क्रूडर मदर बेबी 40-50 एचपी, प्रेस मशीन 3-5 एचपी एग्रीमशीन मोटर सहित 70-80 एचपी वॉटर टैंक, वॉशींग प्वाइंट ड्रायर, कॉर्डिंग मशीन एवं इससे कपड़े से रूवा बनाया जाएगा। इसका उद्देश्य गांव-गांव में पड़े प्लास्टिक के कचरे को साफ करना है। यह काम ग्रामीण स्वच्छता अभियान के तहत कराया जाएगा। इच्छुक ठेकेदार फर्म, रिसाईक्लर्स पंचायत कार्यालय में अपना प्रपत्र जमा कर सकते हैं।
आर. शर्मा
००
What's Your Reaction?






