कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने बयानों और उठे विवादों पर दी सफाई, कहा- मैं कभी पार्टी लाइन से अलग नहीं हुआ

Jan 7, 2026 - 08:32
 0  0
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने बयानों और उठे विवादों पर दी सफाई, कहा- मैं कभी पार्टी लाइन से अलग नहीं हुआ

नई दिल्‍ली । कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने सोमवार को कहा कि वह कभी भी पार्टी लाइन से अलग नहीं हुए हैं। उनके हालिया बयानों और लेख ने पार्टी को डिफेंसिव मोड में ला दिया था। आगामी राज्य विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए रणनीति तैयार के चलते केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Kerala Pradesh Congress Committee) द्वारा सुल्तान बाथरी में आयोजित ‘लक्ष्य 2026’ नेतृत्व शिविर में भाग लेने के बाद वह पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में हार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ समेत कई मुद्दों पर बात की।

पार्टी लाइन पर क्या बोले
उन्होंने कहा, ‘मेरा सवाल यह है कि किसने कहा कि मैंने पार्टी की विचारधारा का उल्लंघन किया है? मैंने विभिन्न विषयों पर अपनी राय व्यक्त की है, लेकिन अधिकतर मामलों में पार्टी और मैं एक ही रुख पर कायम रहे हैं।’ थरूर ने कहा कि उन्होंने संसद में मंत्रियों के सामने जो सवाल उठाए थे, उनकी एक स्पष्ट दिशा थी और पार्टी को उनसे परेशान नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विवाद आमतौर पर तब उत्पन्न होते हैं जब मीडिया की खबरें पूरी सामग्री पढ़े बिना केवल सुर्खियों पर आधारित होती हैं। थरूर ने कहा, ‘जब मैं लोगों से पूछता हूं कि क्या उन्होंने वास्तव में मैंने जो लिखा है उसे पढ़ा है, तो ज्यादातर लोगों ने नहीं पढ़ा होता है। पूरा पाठ पढ़ने के बाद, उन्हें असली मुद्दा समझ में आता है।’ उन्होंने कहा कि वह 17 साल से पार्टी में हैं और अपने सहयोगियों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘अभी किसी तरह की अचानक गलतफहमी की कोई जरूरत नहीं है।’

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0