Zomato-Swiggy का न्यू ईयर धमाका! डिलीवरी पार्टनर्स की जेब में आएंगे ज्यादा पैसे, जानें कंपनी के इस बड़े ऐलान की इनसाइड स्टोरी

Jan 1, 2026 - 07:44
 0  0
Zomato-Swiggy का न्यू ईयर धमाका! डिलीवरी पार्टनर्स की जेब में आएंगे ज्यादा पैसे, जानें कंपनी के इस बड़े ऐलान की इनसाइड स्टोरी

Zomato-Swiggy Workers: नए साल से पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. डिलीवरी वर्कर्स और गिग कर्मचारियों ने 31 दिसंबर को काम बंद कर हड़ताल करने का ऐलान किया था, जिसके बाद जोमैटो और स्विगी ने अपने कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. डिलीवरी कर्मचारी अपनी हड़ताल जारी रखते तो कंपनी को भारी नुकसान की संभावना थी. क्योंकि देशभर में आज न्यू ईयर ईव पर काफी मात्रा में फूड की डिलीवरी की जाएगी.

कंपनियों के इस ऐलान से डिलीवरी वर्कर्स को काफी राहत मिल सकेगी. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कंपनियों ने ही आनन-फानन में गिग वर्कर्स को ज्यादा पेमेंट्स देने का ऑफर किया है. ऐसा सिर्फ इसलिए किया गया है कि ताकि न्यू ईयर पर ऑर्डर को लेकर कोई रुकावट न आए. यह त्योहारों के समय कंपनी का एक स्टैंडर्ड तरीका है. जब डिलीवरी वर्कर्स ने ऐलान किया तो कंपनी को लगा कि इससे कामकाज पर असर पड़ सकता है. तो उन्होंने चिंता जताते हुए बीच का रास्ता निकाला.

जोमैटो ने क्या किया ऐलान?
डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने न्यू ईयर ईव पर शाम 6 बजे से लेकर 12 बजे के बीच यानी पीक आवर्स के दौरान डिलीवरी पार्टनर्स को हर ऑर्डर करीब 120 से 150 रुपए का पेमेंट देने का ऐलान किया है. सूत्रों के अनुसार, जोमैटो ने दिनभर में 3000 तक की कमाई का वादा किया है. हालांकि यह ऑर्डर और वर्कर की उपलब्धता पर निर्भर करेगा. इतना ही नहीं जो ऑर्डर कैंसिल होने पर चार्ज लगाया जाता था. वह भी माफ कर दिया गया है.

स्विगी ने भी किया ऐलान
स्विगी ने भी डिलीवरी वर्कर्स के लिए इंसेंटिव बढ़ाने का ऐलान किया है. जहां जोमैटो ने 3 हजार तक की कमाई का वादा किया है तो वहीं स्विगी ने 31 दिसंबर की रात से लेकर 1 जनवरी 2026 के बीच वर्कर्स को 10 हजार रुपए तक की कमाई का खुला ऑफर दिया है. वहीं पीक टाइम शाम 6 बजे से लेकर रात बजे तक 2, 000 रुपए अतिरिक्त कमाई को भी जोड़ा गया है. ताकि व्यस्त टाइम के बीच भी ऑर्डर को सही-सलामत पहुंचा सकें.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0