सुपेला थाना क्षेत्र के नेहरू भवन रोड स्थित प्रसिद्ध काली माता मंदिर में अज्ञात चोरों ने दान पेटी को निशाना बनाते हुए उसमें रखी नकदी चोरी कर ली
सुपेला थाना क्षेत्र के नेहरू भवन रोड स्थित प्रसिद्ध काली माता मंदिर में अज्ञात चोरों ने दान पेटी को निशाना बनाते हुए उसमें रखी नकदी चोरी कर ली। घटना की जानकारी सोमवार सुबह उस समय सामने आई, जब नियमित पूजा-अर्चना के लिए पंडित मंदिर खोलने पहुंचे। मंदिर का ताला खोलते ही उन्होंने देखा कि दान पेटी खुली हुई है और उसमें रखी पूरी नकदी गायब है। इसके बाद तत्काल मंदिर समिति और सुपेला थाना पुलिस को सूचना दी गई।
6 साल से नहीं खुली थी दान पेटी मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि काली माता मंदिर की दान पेटी पिछले करीब 6 वर्षों से बंद थी। हाल ही में उसमें जमा राशि की गिनती और रखरखाव को लेकर चर्चा चल रही थी, लेकिन इससे पहले ही चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार दान पेटी में डेढ़ से दो लाख रुपए तक की नकदी रखी हुई थी, जिसे चोर ले गए हैं।
नोट ले गए, सिक्का छोड़ दिया मंदिर की दान पेटी में चोरों ने नोट पूरे चोरी कर ले गए। वहीं दान पेटी में सिक्कों को उसी तरह छोड़ दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ सिक्कों को भी लेकर गए हैं, अनुमानित करीब दो लाख रुपए दान पेटी में थे। मंदिर के पुजारी ने पुलिस को बताया कि रोज की तरह सोमवार रात करीब 8.30 बजे पूजा-अर्चना के बाद मंदिर बंद कर वे घर चले गए थे। रात में मंदिर परिसर पूरी तरह सूना रहता है। आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर दान पेटी को तोड़ा और उसमें रखी नकदी चोरी कर ली।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0









