)ऑपरेशन सिंधु के तहत इजराइल और ईरान से 1,713 भारतीयों की हुई वापसी? 

Jun 23, 2025 - 20:32
 0  0
)ऑपरेशन सिंधु के तहत इजराइल और ईरान से 1,713 भारतीयों की हुई वापसी? 

नईदिल्ली। ईरान और इजरायल के मध्य लगातार बढ़ते तनाव से हालात खराब होते जा रहे हैं। इस बीच भारत सरकार ने दोनों देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकासी के लिए ऑपरेशन सिंधु चला रखा है। इसके तहत रविवार को ईरान के मशहद शहर से 285 भारतीय नागरिकों को विशेष विमान के जरिए दिल्ली लाया गया। इसके साथ ऑपरेशन सिंधु के तहत इजरायल और ईरान से सुरक्षित वापस लाए गए भारतीयों की संख्या 1,713 पर पहुंच गई है।
विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने एक्स पर लिखा, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 285 भारतीय नागरिकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिन्हें ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से सुरक्षित निकाला गया था। उन्होंने आगे लिखा, 22 जून को मशहद से एक विशेष उड़ान रात साढ़े 11 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। इसके साथ ही अब तक 1,713 भारतीय नागरिकों को ईरान और इजरायल से सुरक्षित लाया जा चुका है।
ईरान में भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक सभी भारतीय नागरिकों की वापसी नहीं हो सकी है। दूतावास में आवेदन करने वाले सभी नागरिकों से संपर्क कर उन्हें निकलाने के प्रयास में लगा हुआ है। ऐसे में अगले 2 दिनों में ईरान से 2 से 3 और उड़ानें निर्धारित की गई हैं। इधर, मार्गेरिटा ने स्पष्ट किया कि भारतीय विदेश मंत्रालय ईरान और इजरायल में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों के साथ लगातार संपर्क में है।
विदेश मंत्रालय ने इजरायल और ईरान के बीच हाल ही में हुए घटनाक्रमों को देखते हुए 19 जून को भारतीयों की निकासी का अभियान शुरू किया था। इसे ऑपरेशन सिंधु नाम दिया गया है। मंत्रालय ने कहा था, भारत सरकार ने इजरायल और ईरान से उन भारतीय नागरिकों को निकालने का फैसला किया है जो वहां से जाना चाहते हैं। भारत तक उनकी यात्रा भूमि सीमा के माध्यम से और उसके बाद हवाई मार्ग से भारत तक सुगम होगी।
इस बीच, इजरायल और ईरान में भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों के साथ होम फ्रंट कमांड द्वारा जारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है। इधर, विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और दूतावास सभी संभव सहायता के लिए नागरिकों के साथ संपर्क बनाए हुए है।
००

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0