राजधानी रायपुर में जमीन बेचने के नाम पर एक बैंककर्मी से 20 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया

Jan 23, 2026 - 09:25
 0  0
राजधानी रायपुर में जमीन बेचने के नाम पर एक बैंककर्मी से 20 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया

राजधानी रायपुर में जमीन बेचने के नाम पर एक बैंककर्मी से 20 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित का आरोप है कि बैरन बाजार स्थित भूखंड को बेचने का सौदा कर सगी बहनों ने एडवांस रकम ले ली, लेकिन तय समय में रजिस्ट्री नहीं कराई और अब टालमटोल कर रही हैं।

पीड़ित का नाम विजय पटेल और आरोपियों का नाम शहनाज खान और शफिका खान बताया जा रहा है। कोतवाली पुलिस मामले में जांच कर रही है।

अब पढ़े क्या है पूरा मामला

स्टेट बैंक कॉलोनी फाफाडीह रायपुर निवासी बैंककर्मी पीड़ित विजय पटेल (44) ने पुलिस को बताया कि बैरन बाजार निवासी शहनाज खान और शफिका खान से उनकी जमीन खरीदने का सौदा किया था।

इसके लिए बैरन बाजार रायपुर स्थित अपने भूखंड क्रमांक 16/05 और 18/05 (कुल रकबा 2604 वर्गफुट) को 1 करोड़ 40 लाख रुपए में बेचने का एग्रीमेंट हुआ था। इस सौदे के तहत 18 जुलाई 2025 को 20 लाख रुपए बयाना राशि दी गई, जिसमें 15 लाख रुपए नकद और 5 लाख रुपए चेक के माध्यम से दिए गए।

एग्रीमेंट में तीन महीने के भीतर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य था, लेकिन तय समय सीमा बीतने के बावजूद आरोपियों ने रजिस्ट्री नहीं कराई। पीड़ित लगातार संपर्क करता रहा, लेकिन आरोपियों ने हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टालमटोल की।

शक होने पर पीड़ित ने वकील के माध्यम से 8 अक्टूबर 2025 को कानूनी नोटिस भेजा और 14 अक्टूबर को रजिस्ट्री कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा। पीड़ित तय दिन रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचा, लेकिन आरोपी वहां नहीं आए। इसकी फोटो और अन्य सबूत भी पीड़ित के पास मौजूद हैं।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि मुख्य साजिशकर्ता शहनाज खान का बेटा सदफ है, जो संपत्ति की रजिस्ट्री नहीं कराना चाहता और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रहा है।

कोतवाली पुलिस ने शुरू की जांच

बैंककर्मी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। कोतवाली निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया, कि शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दोनों महिलाओं के खिलाफ दर्ज किया गया है। मामलों में जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0