मेन पाइपलाइन लीकेज के कारण मंगलवार शाम आधे शहर में नहीं होगी जलापूर्ति

दुर्ग। दुर्ग शहर के कई हिस्सों में मंगलवार (2 सितंबर) की शाम पानी की सप्लाई बंद रहेगी। इसका कारण मालवीय नगर चौक स्थित मुख्य राइजिंग पाइपलाइन में बड़ा लीकेज है, जिसकी मरम्मत के लिए 24 एमएलडी इंटकवेल को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद बुधवार से जल आपूर्ति सामान्य होने की संभावना है।
600 एमएम डायामीटर की यह मेन पाइपलाइन काफी समय से लीकेज की समस्या से जूझ रही थी। समय पर सुधार न होने के कारण लीकेज बढ़ता गया, जिससे इससे जुड़ी अन्य पाइपलाइनों और पानी की टंकियों में भी पानी नहीं पहुंच पा रहा था। इसका सीधा असर इलाके की घरों में पानी की आपूर्ति पर पड़ा। नगर निगम ने 2 सितंबर को इस पाइपलाइन की मरम्मत करने का निर्णय लिया है, जिसके चलते फिल्टर प्लांट को पानी पहुंचाने वाली सप्लाई को कुछ समय के लिए रोका जाएगा। इस मरम्मत कार्य के कारण पद्मनाभपुर, शक्ति नगर, हनुमान नगर, गिरधारी नगर, शंकर नगर, और शनिचरी बाजार जैसे इलाकों में मंगलवार सुबह तो पानी मिलेगा, लेकिन शाम को सप्लाई बंद रहेगी। जल विभाग की एमआईसी सदस्य लीना दिनेश देवांगन ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था की जा रही है। गौरतलब है कि इस बरसात के मौसम में दुर्ग शहर के लोगों को पाइपलाइन लीकेज और अन्य तकनीकी दिक्कतों के कारण बार-बार पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
बंछोर
000
What's Your Reaction?






