भिलाई नगर थाना क्षेत्र के जयंती स्टेडियम के पास अचानक गैस से भरा बड़ा बैलून फट गया
भिलाई नगर थाना क्षेत्र के जयंती स्टेडियम के पास अचानक गैस से भरा बड़ा बैलून फट गया। हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चे और मां झुलस गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल इलाज के लिए सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों का इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार की शाम की है। जयंती स्टेडियम के पास स्थित एक बार में गैस से भरा एक बड़ा बैलून सजावट के लिए रखा गया था। इसी दौरान अचानक तेज धमाके के साथ बैलून फट गया। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास से गुजर रहे लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे में इशांत वर्मा (14), पूर्वी वर्मा (10) और लेखिन बाई (36) गंभीर रूप से झुलस गई।
सेक्टर-9 अस्पताल में जारी है इलाज
धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और डायल 112 को दी। कुछ ही देर में पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को सेक्टर-9 अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया।
15 से 35 प्रतिशत आग से झुलसे
डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों में पत्नी लेखिन बाई (पति कमलेश्वर वर्मा) 15 से 20 प्रतिशत तक झुलस गई है, जबकि इशांत वर्मा लगभग 35 प्रतिशत तक झुलसा है। वहीं, पूर्वी वर्मा 15 से 20 प्रतिशत तक झुलसी है।
डॉक्टरों का कहना है कि सभी की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन इशांत की स्थिति पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बार में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं और गैस से भरे बैलून का इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया गया था।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0









