दुर्ग जिले के भिलाई भट्ठी थाना इलाके में ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब दिलाने के नाम पर एक महिला से 7 लाख 76 हजार 600 रुपए की ठगी की गई

Jan 21, 2026 - 17:42
 0  0
दुर्ग जिले के भिलाई भट्ठी थाना इलाके में ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब दिलाने के नाम पर एक महिला से 7 लाख 76 हजार 600 रुपए की ठगी की गई

दुर्ग जिले के भिलाई भट्ठी थाना इलाके में ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब दिलाने के नाम पर एक महिला से 7 लाख 76 हजार 600 रुपए की ठगी की गई है। सोशल मीडिया पर पहले जॉब का विज्ञापन दिया। फिर यू-पीआई के जरिए किश्तों में पैसा ट्रांसफर करवा लिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, सेक्टर-1 भिलाई निवासी तरन्नूम राशिद (36) पति मोहम्मद शाहिद ने थाने में बताया कि, 8 जनवरी 2026 को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब से संबंधित एक विज्ञापन दिखाई दिया। विज्ञापन में अधिक लाभ का लालच दिया गया था। लिंक स्वीकार करने पर एक अज्ञात वॉट्सऐप नंबर से संपर्क हुआ, जहां उन्हें पार्ट-टाइम ऑनलाइन जॉब करने की बात कही गई थी।

टेलीग्राम पर अकाउंट बनवाया, फिर मांगे पैसे

आरोपियों ने पीड़िता को टेलीग्राम अकाउंट बनाकर बातचीत करने को कहा। इसके बाद दिए गए यू-पीआई आईडी पर गूगल-पे के माध्यम से किश्तों में 9 और 10 जनवरी 2026 को कुल 1 लाख 80 हजार 600 रुपए जमा कराए गए। कुछ समय बाद आरोपियों ने यह कहकर भरोसा दिलाया कि उस राशि को शेयर मार्केट में निवेश कर दिया गया है और वह राशि दोगुनी हो चुकी है।

पैसे निकालने के लिए और पैसे मांगे

शिकायत के अनुसार, पैसे निकालने के लिए और निवेश करने की बात कही गई। आरोपियों के कहने पर पीड़िता ने 12 जनवरी 2026 को एसबीआई बैंक, सम्पूर्ण नगर शाखा के एक खाते में 2 लाख 46 हजार रुपए और 13 जनवरी 2026 को एसबीआई बैंक, करलपूरा शाखा के एक अन्य खाते में 3 लाख 50 हजार जमा किए। इस तरह कुल 7 लाख 76 हजार 600 रुपए आरोपियों के बताए खातों में जमा हो गए।

दोबारा 6 लाख रुपए मांगे तो हुआ ठगी का एहसास

जब पीड़िता ने टेलीग्राम के माध्यम से अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया, तो @CFO_WITHDRAW_SERVICE नामक टेलीग्राम अकाउंट से उनसे दोबारा 6 लाख रुपए और जमा करने की मांग की। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीड़िता ने अज्ञात वॉट्सऐप नंबर और टेलीग्राम अकाउंट धारकों द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर लिया है। बैंक खातों, डिजिटल ट्रांजैक्शन, वॉट्सऐप और टेलीग्राम अकाउंट्स की जांच की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर आने वाले आकर्षक ऑनलाइन जॉब ऑफर्स से सावधान रहें और बिना सत्यापन किसी भी लिंक या अकाउंट पर पैसा न भेजें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0