तेज अंधड़ के साथ वर्षा और बिजली चमकने से विद्युत की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान रहे

रात को मध्य रात्रि तक कई वार्डों बिजली की आपूर्ति नहीं हुई सामान्य
गणेश पंडालों में भी की गई विशेष व्यवस्था
रायपुर। राजधानी में पिछले 24 घंटे से हो रही अनवरत वर्षा के कारण निचली एवं कई गंदी बस्तियों में जल भराव होने की शिकायत मिली हैं । वहीं विद्युत की आंख मिचौली से उपभोक्ता लोग परेशान रहे।
विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी सहित कई अन्य क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से अनवरत वर्षा हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी छत्तीसगढ़ तथा मध्य छत्तीसगढ़ कहे जाने वाले रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में इस समय अच्छी वर्षा हो रही जिसके कारण नदी नाले उफान पर चले रहे हैं। वहीं कई स्थानों पर जल भराव की शिकायत आ रही है।
गणेश भक्त हुए परेशान
इधर राजधानी में गणोत्सव की धूम है, कल वर्षा होने के कारण भक्त भगवान के दर्शन करने नहीं जा पाए, जिसके कारण आयोजकों को भी परेशानी हुई। कई स्थानों पर विशेष पंडाल लगाए गए। नवीन बाजार स्थित गणोत्सव समति में इन दिनों भण्डारा भी चल रहा है। यहां पर भक्तों की आपार भीड़ रहती है, वहीं समता कालोनी, गुढिय़ारी, रामसागर पारा तथा पुरानी बस्ती में भी भक्तों को कल झांकी नहीं देख पाए।
विद्युत की आंख मिचौली
राजधानी में राजकुमार कालेज, विवेकानंद आश्रम सहित रायपुर के पश्चित क्षेत्र कहे जाने वाले कॉलेजवार कोटा तथा शंकरनगर सहित कई वार्डों में बिजली गोल रही है। वहीं मच्छारों के कारण लोग परेशान रहे। विद्युत मंडल ने लोगों को सहायता के रूप में स्ट्रीट लाईट को जला दी थी, लेकिन रात को 7.30 बजे से 10.30 बजे तक लाईट की आपूर्ति सामान्य नहीं हो पाई। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी मरम्मत एवं निर्माण कार्य में जुटे रहे। राजधानी में अनेक स्थानों पर गंदकी फैली रही, जिसके कारण नगर निगम अमले को आज सुबह से साफ-सफाई करनी पड़ी।
आर. शर्मा
०००
What's Your Reaction?






