जनता बीजेपी को नहीं चुन रही, यह वोट चोरी कर सरकार बना रहे: राहुल गांधी
बीजेपी बोली- जनता विकास देख रही, आप रोते रहिए पर आपको वोट नहीं मिलेगा
नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी के आरोपों को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन किया। पार्टी का दावा है कि इस चुनाव प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ी हो रही है और इसमें सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत है। ऐसे में जनता को जागरूक करने के लिए और सरकार पर दबाव बनाने यह रैली आयोजित की जा रही है। ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली का आयोजन कांग्रेस द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘वोट चोरी’ के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार ने सदन में हमारे सवालों के जवाब नहीं दिए। वहीं, सदन के सामने गलत जानकारियां पेश कीं। राहुल गांधी ने सबूतों के साथ ये बताया कि देश में वोट चोरी हो रही है। देश की जनता बीजेपी को नहीं चुन रही, लेकिन फिर भी ये सारे नियमों को दरकिनार कर वोट चोरी की सरकार बना रहे हैं।
हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने यह साबित कर दिया है कि बीजेपी सरकार चोरी के वोटों से बन रही है। आज देश में लाखों लोग ऐसे, जिनका अता पता ही नहीं क्योंकि उनका वोट ही कट गया। निष्पक्ष चुनाव के लिए हम लोग राहुल गांधी के नेतृत्व में अभियान चलाएंगे। रैली में दिल्ली से सभी प्रमुख नेता मौजूद हैं। इसमें पूर्व सांसद अजय माकन, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अलका लांबा, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा व अन्य मौजूद हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0









