इजरायल-ईरान युद्ध का हवाई यात्रा पर बुरा असर, कैंसिल हो रहीं फ्लाइट्स, रूट बदलने से लंबी हुई यात्राएं

Jun 23, 2025 - 15:52
 0  0
इजरायल-ईरान युद्ध का हवाई यात्रा पर बुरा असर, कैंसिल हो रहीं फ्लाइट्स, रूट बदलने से लंबी हुई यात्राएं

नई दिल्ली।  एयर इंडिया ग्रुप पश्चिम एशिया में कुछ एयर स्पेस का इस्तेमाल करने से बच रहा है, जिसका सीधा असर फ्लाइट सर्विस पर पड़ रहा है और इससे फ्लाइट की अवधि लंबी हो रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस बदलते हुए हालातों की वजह से कुछ रूट पर फ्लाइट्स कैंसिल कर रही है। सूत्रों ने ये जानकारी दी। एयर इंडिया ग्रुप के पास दो एयरलाइंस - एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस छोटे आकार वाले विमानों के साथ पश्चिम एशिया में सेवाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा संचालित करती है। एयर इंडिया ने रविवार को बयान में कहा, मिडल-ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच, एयर इंडिया ग्रुप पुष्टि करता है कि हमारी फ्लाइट्स वर्तमान में ईरान, इराक और इजराइल के एयर स्पेस से होकर नहीं गुजर रही हैं।
फारस की खाड़ी पर भी 
उड़ान भरने से बचेंगे प्लेन
एयर इंडिया के बयान के अनुसार, हम आने वाले दिनों में फारस की खाड़ी के ऊपर कुछ एयर स्पेस के इस्तेमाल से भी धीरे-धीरे बचेंगे, और इसके बजाय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कतर, ओमान और कुवैत सहित अन्य डेस्टिनेशन की फ्लाइट्स के लिए दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करेंगे। बयान के अनुसार, इस समायोजन से इन सेवाओं के साथ-साथ यूरोप और उत्तरी अमेरिका की कुछ चुनिंदा फ्लाइट्स के लिए यात्रा की अवधि बढ़ सकती है। एक सूत्र ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 'कम लोड फैक्टरÓ के कारण पश्चिम एशिया के शहरों को जोडऩे वाली कुछ फ्लाइट्स को रद्द करने का फैसला किया है। 
एयर स्पेस में ज्यादा भीड़भाड़ के कारण भी कैंसिल हो रहीं फ्लाइट्स
कम लोड फैक्टर का मतलब है किसी खास फ्लाइट के लिए कम बुकिंग। दूसरे सूत्र ने बताया कि पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और एयर स्पेस में ज्यादा भीड़भाड़ के कारण फ्लाइट्स कैंसिल की जा रही हैं। उसने बताया कि यात्रियों को कैंसिलेशन के बारे में पहले से जानकारी दी जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से फ्लाइट कैंसिलेशन पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई। इस बीच, एक बयान में एयर इंडिया ने कहा कि वे अपने बाहरी सुरक्षा सलाहकारों के साथ लगातार विचार-विमर्श कर रही है और उभरते हालातों पर सावधानीपूर्ण नजर रख रही है। इसके साथ ही, एयर इंडिया अपने परिचालन की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त उपायों को लागू करने के लिए तैयार है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0