अक्षय खन्ना नहीं, नए कलाकार के साथ होगी दृश्यम 3 की नई शूटिंग

Dec 30, 2025 - 08:17
 0  0
अक्षय खन्ना नहीं, नए कलाकार के साथ होगी दृश्यम 3 की नई शूटिंग

साल 2026 में कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं, इन्हीं फिल्मों में एक नाम अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दृश्यम 3’ की. ये फिल्म पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रहा है | कुछ वक्त पहले ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी, जो कि 2 अक्टूबर, 2026 है. फिल्म अनाउंस होने के बाद से इसकी कास्ट को लेकर और भी खबरे सामने आईं. लेकिन, अब फिल्म शूटिंग के अगले पड़ाव पर पहुंचने वाला है और नए कास्ट भी इस नए शेड्यूल में शामिल होंगे |

अजय देवगन एक बार फिर अपनी क्लासिक फिल्म दृश्यम की तीसरी किस्त के साथ दर्शकों के बीच दस्तक देने वाले हैं. मेकर्स की अनाउंसमेंट के बाद से ऑडियंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है. फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो रही थी, लेकिन अब ये शेड्यूल जल्द ही खत्म होने वाला है, जिसके बाद पूरी टीम गोवा के लिए रवाना होगी. गोवा में फिल्म के काफी अहम सीन को शूट किया जाना है, जिसमें फिल्म में शामिल नया चेहरा यानी जयदीप अहलावत भी होंगे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0