अंडरब्रिज के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में मची सनसनी

Sep 4, 2025 - 17:15
 0  0
अंडरब्रिज के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में मची सनसनी

दुर्ग। दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भिलाई के सेक्टर-7 स्थित अंडरब्रिज के पास नाले में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग जब वहां से गुजर रहे थे, तो उन्होंने नाले में एक शव पड़ा देखा, जिसके बाद तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और भिलाई कोतवाली पुलिस को भी जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और शव को मर्चुरी भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है। शव की हालत और आसपास के हालात को देखते हुए मामला संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत के कारणों का खुलासा हो सके।
बंछोर
000

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0